कौशाम्बी, जुलाई 17 -- पइंसा। हिन्दुस्तान संवाद सिराथू ब्लॉक के दो स्कूलों के एमडीएम शेड का रुपया पूर्व प्रधान व सचिव डकार गए हैं। वर्ष 2018-19 में एमडीएम शेड का निर्माण शुरू हुआ था। पूरी धनराशि निकाल ली गई, लेकिन काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। सिराथू ब्लॉक के फाजिलपुर गोपालपुर स्कूल में तत्कालीन ग्राम प्रधान मोहम्मद दाउद व तत्कालीन सचिव अखिलेश सिंह ने एमडीएम शेड का निर्माण 2018-19 में शुरू करवाया था। आधा अधूरा काम करवा कर पूरा पैसा आहरण कर बंदर बाट कर लिया गया। तब से एमडीएम शेड का केवल पिलर खड़ा हुआ है। वर्तमान ग्राम प्रधान रामधनी गोस्वामी ने बताया कि इसकी फाइल तक गायब कर दी गई है। इसी तरह रामपुर धमावा प्राथमिक विद्यालय में भी तत्कालीन ग्राम प्रधान रहे राघवेंद्र सिंह यादव व सचिव विष्णु कुमार पांडेय और सुशील सिंह ने एमडीएम शेड का निर्माण कार्...