भागलपुर, फरवरी 9 -- 10 फरवरी से फर्जी उपस्थिति रोकने व एमडीएम में गुणवत्ता को ले होगी शुरुआत भोजन की मात्रा व गुणवत्ता से असहमत होने पर शिक्षक करेंगे कारण सहित हस्ताक्षर भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) संचालन में फर्जी उपस्थिति रोकने और भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने को शिक्षा विभाग ने रणनीति बनाई है। इसके तहत अब 10 फरवरी से विभागीय स्तर पर रोजाना बच्चों को एमडीएम परोसे जाने के बाद एक रिपोर्ट (प्रमाण पत्र) तैयार किया जाएगा। इसमें संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ स्कूल में उपस्थित सभी शिक्षकों को हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने सभी प्रारंभिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और मदरसों के मौलवी को निर्देश दिया है। डीईओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर स्कू...