अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या। मध्याह्न भोजन रसोइया मजदूर संघ की बैठक बीएसए कार्यालय परिसर में मंगलवार को हुई। बैठक में अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए रसोइयों ने कहा कि लम्बे समय से उनकी मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। इसे 2000 से बढ़ाकर 10 हजार रुपएया महीना किया जाए। सेवा नियमावली बनायी जाए और पूरे 12 महीने का मानदेय और मातृत्व व आकस्मिक अवकाश दिया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर रसोइया संघ 10 नवम्बर को लखनऊ के ईको गार्डन पार्क में धरना प्रदर्शन करेगा। बैठक में रिंकू गौड़, मिथलेश गौंड, सरोज, संगीता, गीता रानी मौर्या, लक्ष्मी आरती आदि रसोइया मौजूद रहीं। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...