सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) संचालन में अनियमितता पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने सोनबरसा के मिडिल स्कूल कन्हौली के प्रधानाध्यापक पर 2,78,447 रूपये का आर्थिक दंड लगाया है। बताया गया है कि एमडीएम के जिला समन्वयक सह जिला लेखापाल द्वारा गत 16 अक्टूबर को विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में वास्तविक उपस्थिति से अधिक छात्रों की संख्या दर्शाकर मध्याह्न भोजन योजना की राशि की अतिरिक्त निकासी की जा रही थी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका उत्तर असंतोषजनक पाया गया। परिवर्तन मूल्य की राशि के दुरुपयोग करने के कारण विभागीय प्रावधान के आलोक में उक्त आर्थिक दंड लगाया गया है। एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया ...