साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- साहिबगंज। मध्याह्न भोजन मद में जिला को 42 दिनों के लिए 4,73,17,573 रुपये का आवंटन मिला है। ये राशि बीते जुलाई, अगस्त व सितम्बर तक स्कूलों में संचालित हुए मध्याह्न मद में है। अब भी अक्टूबर , नवम्बर व दिसम्बर महीने का आवंटन नहीं मिला है। स्कूलों में मध्याह्न भोजन उधार में ही चल रहा है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए जिला को कम से कम 18-19 करोड़ रुपये का आवंटन इस मद में जरुरत है। हालांकि अभी तक करीब साढ़े नौ करोड़ से अधिक की राशि मिली है। बची राशि जल्द मिलने की उम्मीद है। दरअसल, पीएम पोषण योजना के तहत सरकारी स्कूलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक आहार देने का प्रावधान है। इसके तहत स्कूलों में मध्यान्न भोजन योजना चलती है। इसके लिए राशि केन्द्र सरकार व कुछ राशि राज्यांश होता ...