सीतापुर, सितम्बर 28 -- अकबरपुर, संवाददाता। परसेंडी विकासखंड में लाखों रुपए के गेहूं एवं चावल के गबन का मामला प्रकाश में आया है। मामला शिक्षा विभाग से भी जुड़ा हुआ है। गबन की सूचना ग्रामीणों के द्वारा सूचना अधिकार के अंतर्गत प्राप्त सूचना के आधार पर हुई। ग्रामीणों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री को ग्राम प्रधान पर राशन घोटाले का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र दिया है। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत समैसा के मजरा हडैंया निवासी प्रमोद कुमार वर्मा ,हरिश्चंद्र एवं विनीत आदि ग्रामीणों ने मिलकर जन सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी जिसके जवाब में उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय समैंसा कंपोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयभानपुर तथा प्राथमिक विद्यालय हरेया में मध्याह्न भो...