सहरसा, मई 17 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वयं सेवी संस्था द्वारा जिले के पांच प्रखण्ड के 516 विद्यालयों के छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराये जा रहे पका पकाया भोजन में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पीएम पोषण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसके लिए आदेश पत्र जारी कर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच का निर्देश दिया है। जानकारी अनुसार जिले के कई विद्यालयों के छात्रों की शिकायत मिल रही थी कि पका पकाया भोजन सही नहीं दिया जा रहा है। घटिया भोजन के विरोध में कई विद्यालयों के छात्रों द्वारा जबतक प्रदर्शन भी किया जा चुका है। जिसके बाद विभाग ने जांच का निर्णय लिया और इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिलान्तर्गत कार्यरत स्वयं सेवी संस्था के द्वारा प्रखंड- कहरा, सोनवर्षा, सौरबाजा...