बक्सर, जून 25 -- कार्रवाई हरिकिशुनपुर मध्य विद्यालय के एमडीएम में मिली थी छिपकली निलंबन के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक का मुख्यालय बना राजपुर बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। यह कारवाई जिला कार्यकम पदाधिकारी (स्थापना) विष्णुकांत राय ने की है। इन पर आरोप है कि पिछले 30 मई को एनजीओ के माध्यम से बच्चों को एमडीएम दिया था। मेन्यू के अनुसार काला छोला दिया गया था। जब भोजन बच्चों की थाली में परोसा गया। तब एक बच्चों की थाली में छिपकली निकली थी। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी। जिन बच्चों ने भोजन का एक भी निवाला लिया था। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद पूरे मामले की जांच करायी गई। जिसमें यह सामने आया कि जिस दिन एमडीएम में छिपकली मिली थी। उस दिन प्रभारी एचएम...