सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। परिषदीय विद्यालयों में संचालित एमडीएम योजना का सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जनपद की रैकिंग प्रभावित होने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीएसए को नामांकन के सापेक्ष एमडीएम का उपभोग अत्यंत न्यून होने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद बीएसए ने ऐसे सौ विद्यालयों के हेडमास्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट, कस्तूबा विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर कदम-कदम पर बच्चों को सुविधाएं दी जा रही है। एमडीएम भी एक अहम हिस्सा है। शैक्षणिक दिवस में बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन दिया दिया जाता है। ह...