बांका, अगस्त 6 -- बांका। वरीय संवाददाता बांका प्रखंड के छत्रपाल पंचायत के गोरवामारण प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को बने एमडीएम में छिपकली निकलने का मामला प्रकाश में आया है। इधर मंगलवार की शाम एमडीएम खाने से स्कूल के करीब 15 बच्चों को पेट व माथा दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टर ने सभी बच्चों की स्थिति को सामान्य बताया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय गोरवामारण में मध्यान भोजन में चावल व सब्जी बनाया गया था। स्कूल में कुल 51 बच्चे नामांकित हैं। मंगलवार को कुल 42 बच्चे स्कूल आए थे। एमडीएम तैयार होने के बाद दोपहर में इनमें कुछ बच्चों ने खाना खाया था। इसी बीच किसी ने चावल में एक छिपकली को देखा। इसके बाद स्कूल के प्राचार्य ने सभी खाना फेंकवा दिया। स्कूल की प्रभारी प्राचार्य प्रि...