कौशाम्बी, जुलाई 11 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा नीरज उमराव ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूलों में पंजीकृत संख्या के सापेक्ष बच्चों की संख्या संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी जताई। इस दौरान बीईओ ने कक्षा में बच्चों को हिंदी पढ़ाने के साथ ही जोड़-घटाना कराया। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कड़ा ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय चक इमाम अली का निरीक्षण किया। इस दौरान पंजीकृत 78 बच्चों के सापेक्ष 52 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश शिक्षकों को दिए। कक्षा में जाकर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखा और बच्चों को हिंदी पढ़ाते हुए जोड़ घटाने के प्रश्न हल कराए। सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछने पर अधिकतर बच्चों ने सही जवाब दिया। ...