महाराजगंज, नवम्बर 2 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कई कोशिशों के बाद भी कुछ प्रधान और प्रधानाध्यापक बाज नहीं आ रहे हैं। बच्चों को दोपहर का पौष्टिक भोजन, दूध और फल का वितरण नहीं कर रहे हैं। मामला पकड़ में आने के बाद बीएसए ने 18 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है। वहीं प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पंचायत अधिकारी को पत्र लिखा है। मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों हर दिन मीन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन कुछ विद्यालयों में इसका शत प्रतिशत पालन नहीं हो पा रहा है। कई विद्यालयों पर फल और दूध नहीं दिया जा रहा है। जिला समन्वयक एमडीएम ने अक्तूबर में विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि कुछ विद्यालयों में भोजन मीनू के अनुसार नहीं बन रहा है। पर्याप्त मात्रा में प्याज, तेल,मसाला, सोयाबीन का प्रयोग नहीं किया जा ...