बगहा, नवम्बर 22 -- सिकटा,एक संवाददाता प्रखंड के गम्हरिया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में मध्याहन भोजन मेनू के विपरीत बनाने समेत कई अनियमितता मिली है। इसको पीएम पोषण योजना की डीपीओ कुमकुम पाठक ने एचएम संजीव कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है। पत्र के अनुसार प्रखंड साधन सेवी विजय राम ने 15 नवम्बर को विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें कुल नामांकन 308 के विरूद्ध उपस्थिति पंजी में 191 दर्ज किये गये थे तथा भौतिक रूप से 155 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी।औसत उपस्थिति 238 है। जबकि भौतिक उपस्थिति में 83 छात्र-छात्राओं का अंतर पाया गया। इसके अलावे मेनू के विपरीत एमडीएम बनाने, खाद्य सामग्री स्टॉक नहीं मिलने तथा 50 किग्रा खाद्यान्न अधिक पाया गया।डीपीओ ने स्पष्टीकरण के साथ जुलाई 2025 से अबतक का मध्याह्न भोजन दैनिक पोषाहार पंजी,खाद्यान्न स्...