आजमगढ़, नवम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। श्रीमती परमादेवी जायसवाल बालिका जूनियर स्कूल सरदहां बाजार की शिक्षिका पूनम शाही को छात्राओं से फीस वसूलने और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना में अनियमितता बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शिकायत की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद विद्यालय प्रबंधक द्वारा की गई है। प्रबंधक जयप्रकाश लाल गुप्ता ने बताया कि शिक्षिका पर छात्रों और अभिभावकों ने अवैध रूप से फीस वसूलने और एमडीएम वितरण में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। नौ मार्च 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज द्वारा जांच की गई थी। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...