गढ़वा, अगस्त 25 -- डंडई। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में संचालित हो रहे मध्याह्न भोजन योजना को लेकर सरकार की ओर से राशि मुहैया नहीं कराई जा रही है। पिछले पांच छह माह से स्कूल प्रबंधन उधार पर या अपना पैसा लगाकर एमडीएम चला रहे हैं। दुकानों में अधिक उधार होने से दुकानदार भी आनाकानी कर रहे हैं। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला जरही के प्राचार्य विनोद कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय एमडीएम संचालित करने के लिए पांच छह महीने से राशि नहीं मिली है। क्षेत्र के किराना दुकानों से उधार पर खाद्य सामग्री की खरीदारी कर काम चलाया जा रहा है। उससे व्यवस्था जारी रखने में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...