बगहा, नवम्बर 26 -- सिकटा,एक संवाददाता। एमडीएम योजना की निगरानी कर रहे एमडीएम बीआरपी विजय राम पर अनेक आरोप लगाते हुए प्रधानाध्यापकों ने बीईओ संजय कुमार सिंह को आवेदन दिया है। आरोप है कि मनपसंद वेंडर के भुगतान के लिए पीपीए तैयार करवा रहे हैं,और इसके लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों को जबरन हस्ताक्षर करने के लिए दबाव दिया जा रहा है।भविष्य में जिला स्तर पर कार्रवाई की धमकी देकर आईडी-पासवर्ड मांगा जा रहा है। यह पूरा खेल मनपसंद वेंडर को लाभ पहुंचाने और स्कूलों पर नियंत्रण कायम रखने के लिए किया जा रहा है।शिकायत करने वालों में हृदयनारायण सिंह, रामबाबू कुमार,सौरभ कुमार, कुमारी नीलम,अली हैदर अंसारी, संजीव कुमार सिंह, रियाज हुसैन, राजकुमार मांझी,अफरोज आलम आदि शामिल हैं। बीईओ संजय कुमार सिंह से बताया है कि मामले में जांच की जा रही है।...