लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- स्कूलों में बर्तन खरीद के लिए दी गई धनराशि से बर्तनों की खरीद न करने, बिल बाउचर लगाने की शिकायतों पर सीडीओ के निर्देश पर स्कूलों का निरीक्षण किया गया। बीएसए प्रवीण तिवारी ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बर्तनों की जांच की। कहीं बर्तन खरीदे नहीं गए तो कहीं एक-दो बर्तन खरीदे गए। इसके अलावा बच्चों की उपस्थिति कम, पाठ्य पुस्तकों का वितरण न करने और स्पोर्ट्स किट की खरीद न करने सहित अन्य कमियां मिलने पर बीएसए ने तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा है। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय अमेठी का निरीक्षण किया। यहां 352 बच्चों के सापेक्ष मात्र 70 बच्चे उपस्थित मिले। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार तिवारी भी अनुपस्थित मिले। एमडीएम गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। बर्तन खरीद के लिए ज...