हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में दोपहर के वक्त एमडीएम बनाने वाली रसोईयों के अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वन जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद गंभीर से गंभी बीमारी का अपना पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकेंगी। जनपद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दोपहर के वक्त विद्यार्थियों के लिए एमडीएम बनाया जाता है। पिछले कई सालों से एमडीएम योजना शासन के निर्देश पर चल रही है। रसोईयों को हर माह मानदेय दिये जाने का प्रावधान है। जनपद में कुल 1236 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में करीब दो हजार से अधिक रसोईया तैनात है। अब सरकार की ओर से एमडीएम बनाने वाली रसोईयों के आयुष्मान का...