बेगुसराय, अप्रैल 30 -- सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले दिनों शाम्हो प्रखंड के मध्य विद्यालय बिजुलिया में एमडीएम में विषाक्त पदार्थ मिलने के अफवाह के बाद सैंकड़ों बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया था। हालांकि गनीमत यह रही है यह सिर्फ अफवाह साबित हुआ और सभी बच्चे कुछ देर में ही प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिये गए। लेकिन इस तरह की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए शाम्हो बीडीओ के नेतृत्व में प्रखंड के सभी विद्यालय के एचएम के साथ बुधवार को प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीईओ, एमडीएम बीआरपी के अलावा प्रखंड प्रमुख, सभी मुखिया, सभी पंचायत समिति सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया। इस बैठक में बीडीओ विनय मोहन ने कहा कि सभी एचएम को एमडीएम बनाने में पूरी तरह सावधानी बरतने और विभागीय नियम का अनुपालन करने का निर्देश दिया। ख...