चित्रकूट, नवम्बर 18 -- प्राथमिक विद्यालय गढ़वा में मंगलवार को सुबह एमडीएम बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाया। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके में पहुंचे और जानकारी ली। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे स्कूल में एमडीएम बनाया जा रहा था। गैस का रिसाव होने की वजह से अचानक सिलेंडर में आग लग गई। बताते हैं कि सिलेंडर में गैस कम मात्रा में ही बची थी। सिलेंडर में आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रसोइया खुद जान बचाकर दूर भागी। प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण ने तत्काल विभागीय अधिकारियों के साथ ही थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्...