लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- स्कूल में एमडीएम बनाते समय अचानक गैस पाइप निकलने से आग लग गई। इससे एक रसोइया झुलस गई। दूसरी रसोइया की सूझबूझ से आग से बचाया गया। रसोइया के दोनो पैर, एक हाथ झुलस गया। प्रांतीय अध्यक्ष रसोइया जनकल्याण समिति व प्रदेश महामंत्री संयुक्त रसोइया मोर्चा उत्तर प्रदेश कैलाश कुमार ने बताया कि हेड टीचर ने एक ट्यूब लाकर रसोइया को दिया। उसको इलाज के लिए अस्पताल तक नहीं ले जाया गया है। कैलाश कुमार ने बताया कि संविलियन विद्यालय संडौरा खुर्द ईसानगर शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे रसोइया प्रेमा देवी बच्चों के लिए एमडीएम बना रही थी। गैस पाइप खराब होने की वजह से अचानक निकल गया इससे आग लग गई। आग से प्रेमा देवी के पैर एक हाथ का पंजा झुलस गया। दूसरी रसोईया रामवती की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका। विद्यालय के हेड मास्टर ने एक बरनाल ट्यूब...