भागलपुर, फरवरी 21 -- सुल्तानगंज। विद्यालय में शिक्षक को एमडीएम प्रपत्र में हस्ताक्षर किया जाना आवश्यक है। एमडीएम आरपी भूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि फॉर्मेट पर शिक्षक हस्ताक्षर नहीं करेंगे तो उस दिन का शिक्षक को अनुपस्थित माना जायेगा। उन्होंने बताया कि पोषण वाटिका को लेकर स्कूल प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को सामान्य विद्यालय व उर्दू विद्यालय में रविवार को अंडा वितरण किया जाता है। विद्यालय में जो छात्र अंडा नहीं खायेंगे, उनके अभिभावक से सहमति लेना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...