कुशीनगर, फरवरी 26 -- तुर्कपट्टी(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद दुदही विकास खंड के संविलयन विद्यालय मछरिया दलजीत कुंवर में मध्याह्न भोजन न करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं की पिटाई किए जाने की शिकायत को बीएसए ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बीईओ के माध्यम से प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर अभिभावकों ने बताया कि मीनू के अनुसार सोमवार को रोटी व सब्जी बननी थी। पर विद्यालय में रसोइया द्वारा चावल-सब्जी बनाया गया था। कुछ छात्र-छात्राएं दोपहर की छुट्टी हुई तो भोजन करने घर चले गए। बच्चे जब घर से स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक ने उनकी पिटाई कर दी। शाम को छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्राएं घर पहुंचे तो परिवारीजनों को मामले की जानकारी दी। परिवारीजनों ने प्रधानाध्यापक के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया...