महाराजगंज, मार्च 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को स्कूलों पर भोजन बनवाने में मनमानी करने वाले दो प्रधानों पर कड़ी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। भरपूर खाद्यान्न होने के बाद भी स्कूलों पर खाद्यान्न नहीं देने पर बीएसए ने दो प्रधानों पर कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र जारी किया है। डीपीआरओ द्वारा अब इन प्रधानों का पावर सीज करने की कार्यवाही की जा सकती है। परतावल ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरपाती में एक सप्ताह से भोजन नहीं बन रहा है। अभिलेखों के परीक्षण में यह बात सामने आयी कि माह जनवरी तक का उपभोग करने के बाद विद्यालय पर 6.46 कुंतल खाद्यान्न बैलेंस है। लेकिन खाद्यान्न को प्रधान विद्यालय पर नहीं भिजवा रहे हैं। इससे बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिल पा रहा है। दूसरा मामला लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद...