मुंगेर, नवम्बर 24 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय देवरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश दास को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने मध्यान भोजन चावल की बर्बादी मामले में दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में जिला मुख्यालय स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में योगदान करने को कहा गया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों मध्य विद्यालय देवरिया में मध्याह्न भोजन का चावल फेंके जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदधिकारी निशा राय ने विद्यालय पहुंच मामले की जांच की एवं संबंधित घटना से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया था। जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालय प्रभारी राजेश दास के निलंबन को लेकर पत्र जारी किया। ------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...