सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी को लेकर बाजपट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय रतवारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर 4 लाख 81 हजार 334 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है। विभागीय जांच में विद्यालय में बच्चों की वास्तविक उपस्थिति से अधिक संख्या दिखाकर योजना की राशि का दुरुपयोग का मामला पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया है। एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में बच्चों की अधिक उपस्थिति बनाकर मध्याह्न भोजन योजना की राशि अधिक निकासी की जाती है। इसके आलोक में प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहने तथा एमडीएम योजना में अधिक बच्चों की उपस्थिति बनाकर परिवर्तन मूल्य की राशि का दुरुपयोग करने के कारण विभागीय प्रावधान के आलोक में प्रभारी प्रधानाध्यापक ...