सिद्धार्थ, जून 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद के कई विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कोटेदारों द्वारा निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। कई प्रधानाध्यापकों ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों को बताया कि कोटेदारों द्वारा राशन वितरण के समय कोई पावती या प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है, जिससे उपभोग प्रमाण पत्र तैयार करने में कठिनाई आती है। यह स्थिति विद्यालयों में पारदर्शिता की कमी और संभावित दुरुपयोग की ओर संकेत करती है। महासंघ के पत्र पर बीएसए शैलेश कुमार ने शिकायतों का स्थायी समाधान के लिए डिप्टी आरएमओ, डीएसओ को पत्र लिखा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल की ओर से दिए गए पत्र को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित जिला खा...