मधेपुरा, मई 28 -- आलमनगर, एक संवाददाता। नरथुआ-भागीपुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय भागीपुर में एमडीएम को लेकर दो शिक्षकों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। स्कूल में विवाद की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार, साधन सेवी (एमडीएम) अजय कुमार, मुखिया रमेश कुमार रमन, एसआई रघुनंदन राघव स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। बताया गया कि मंगलवार को एमडीएम में छात्रों को चावल और आलू-सोयाबीन की सब्जी खिलायी गयी। सब्जी में पानी की मात्रा अधिक रहने को लेकर एमडीएम खिला रहे प्लस टू के शिक्षक और एक प्राइमरी के शिक्षक के बीच बहस होने के बाद हाथापाई होने लगी। इस दौरान प्लस टू के शिक्षक के गिरने से एमडीएम खा रहे कुछ बच्चों को चोटें लगी। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने स्कूल की विधि व्यवस्था का जायजा लिया। बीईओ ने बताया कि जांच में कई अनियमितता सा...