पीलीभीत, जुलाई 22 -- मलिकापुर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को एमडीएम नहीं बना। स्कूल की बदहाल व्यवस्था से गुस्साए अभिभावक स्कूल पहुंच गए। प्रधान डा. दीपमाला सक्सेना भी एमडीएम न बनने व शिक्षण व्यवस्था की बदहाली की शिकायतों के बाद सोमवार को स्कूल पहुंच गईं। बच्चों से बातचीत के बाद उन्होंने अफसरों से मामले की शिकायत की है। स्कूल में नामांकित महज 36 छात्रों के लिये एक इंचार्ज शिक्षक संदीप कुमार व दो शिक्षामित्र होने के बाद भी सोमवार को महज 12 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। उनको भी भोजन नहीं मिल सका। जिसके बाद स्कूल में अभिभावकों की भीड़ पहुंच गई। तमाम महिलाएं भी जुटीं। रसोईयों ने आरोप लगाया कि इंचार्ज शिक्षक ने 15 रुपये देकर दाल लाकर बनाने को कहा। जिसमें भोजन बनना संभव नहीं था। जिसके चलते खाना नहीं बना। वहीं शिक्षक का कहना है कि स्कूल का चार्ज मिले उन...