मोतिहारी, मार्च 12 -- मोतिहारी,अरेराज,निप्र/निसं। निदेशक मध्याह्न भोजन बिहार सरकार ने राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को एमडीएम के मेनू मेंअंडा को तत्काल प्रभाव से शामिल नहीं करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद गुप्ता ने सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व बीईओ को पत्र भेजा है। डीपीओ ने बताया कि सरकार के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। निदेशक एमडीएम बिहार सरकार ने सभी जिले के डीईओ व डीपीओ को पत्र लिखकर कहा है कि विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में वर्ग एक से आठ तक के अध्यनरत बच्चों के लिए शुक्रवार को निर्धारित मेनू के अतिरिक्त बच्चों को उबला हुआ एक एक अंडा व सरकारी बच्चों के लिए मौसमी फल दिया जाता है। यह भी कहा गया है कि वर्तमान में केंद्रीय पशुपा...