धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। मध्य विद्यालय जयंती ग्राम दामोदरपुर में मध्याह्न भोजन के बर्तन और तीन गैस सिलेंडर की चोरी हो गई है। रसोई घर के बगल के एक अन्य कमरे से टूटे लोहे के बेंच व डेस्क की भी चोरी हो गई है। धनबाद थाने को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। चोरी गए तीन गैस सिलेंडर में से दो भरा हुआ व एक खाली सिलेंडर है। अहम यह है कि 25 हजार रुपए से मध्याह्न भोजन के नए बर्तन खरीदे गए थे। शिक्षकों के बुधवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर घटना का पता चला। प्रभारी हेडमास्टर मनीषिका कुमारी ने बताया कि बच्चों को बुधवार को किसी तरह से मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया गया। बड़ी समस्या यह है कि बच्चों को एमडीएम कैसे खिलाया जाए। विभाग से अनुरोध है कि मामले में संज्ञान ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...