बेगुसराय, सितम्बर 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अब एमडीएम में शिक्षकों की मनमानी नहीं चलेगी। शुक्रवार को एमडीएम के तहत अंडा ही दिया जाएगा। यदि बच्चे अंडा नहीं खाते हैं तभी उन्हें मौसमी फल सेब या केला दिया जाएगा। वर्तमान में कई विद्यालय ऐसे हैं जहां बच्चों को शुक्रवार को केला दिया जाता है जबकि बच्चे अंडा खाना चाहते हैं। एमडीएम निदेशक विनायक मिश्रा की ओर से पत्र जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से प्राप्त रैंडम फोटो की जांच में यह पाया गया है कि कई विद्यालयों में शुक्रवार को बच्चों को अंडा नहीं दिया जा रहा है। हालांकि पूर्व में 30 जनवरी 2025 को जारी पत्र के माध्यम से यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शुक्रवार के दिन बच्चों को अंडा देना अनिवार्य है। बताया गया है कि रिपोर्ट के अनुसार, कुछ विद्यालयों में अंडे की...