पाकुड़, जुलाई 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरसा के प्रभारी प्रधान अध्यापक मो. मासूद हुसैन पर एमडीएम योजना की राशि गबन के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई उपायुक्त मनीष कुमार के आदेश पर की गई है। उपायुक्त के आदेश पर डीएसई नयन रजक ने 10 जुलाई को निलंबन से संबंधित पत्र जारी किया है। निलंबन पत्र में मो. मासूद हुसैन पर अनाधिकृत रूप से विद्यालय से गायब रहने, विद्यालय संचालन में मनमानी करने, फर्जी तरीके से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाकर एमडीएम पोर्टल में अपलोड करने, एमडीएम योजना के नाम पर सरकारी राशि का गबन करने तथा बच्चों के मौलिक अधिकारों का हनन करने का आरोप शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीईईओ सुमिता मरांडी ने दो-दो बार विद्यालय का अनुश्रवण रिपोर्ट डीएसई कार्यालय को सौंपी थी। सौंपे गए र...