कटिहार, जून 28 -- समेली, एक संवाददाता मध्य विद्यालय खैरा में बीडीओ सह प्रभारी बीईओ सत्येंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, बच्चों को परोसे जा रहे मीनू के अनुपालन तथा रसोईघर की स्वच्छता का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी ग्रहण किया, जिससे उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और स्वाद का स्वयं अनुभव किया। साथ ही विद्यालय परिसर की समग्र स्थिति, जैसे कक्षाओं की साफ-सफाई, शौचालयों की स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था की भी गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में रखे गए सभी अभिलेख, जैसे छात्र उपस्थिति पंजी, मीनू रजिस्टर, भोजन वितरण पंजी आदि की भी गहन जांच की गई। उन्होंने यह भी क...