गढ़वा, जून 18 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय ने सभी कोटि के स्कूलों के प्रधानाध्यापाकों, बीआरपी और सीआरपी के साथ बैठक की। बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त अवसर पर बीइइओ ने हेडमास्टरों को एमडीएम का शत प्रतिशत एसएमएस करने का निर्देश दिया। बीइइओ ने प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि चार हाउस का निर्माण करना, बाल संसद का गठन करना, चारों हाउस का नोटिस बोर्ड दीवार लेखन करना, प्रार्थना करते समय चारों हाउस के बच्चे अपने हाउस के झंडा तले पंक्तिबद्ध खड़ा होना, आदर्श प्रार्थना सभा का आयोजन करना, प्रार्थना सभा में समाचार पत्रों का वाचन, सामान्य ज्ञान, आज का विचार, प्रस्तावना पढ़ने, सप्ताह में ...