भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर । शिक्षा विभाग के मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने पत्र जारी कर जिले के एक प्रखंड में संचालित पायलट प्रोजेक्ट को बंद करने का निर्देश दिया। इसके लिए विद्यालय के एक शिक्षक को एमडीएम के संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इस कार्य से राहत दी गई थी। समीक्षा के बाद पाया गया कि 70 प्रतिशत से अधिक प्रधानाध्यापक इस कार्य में संलग्न रहते हैं। अब पूर्व की तरह प्रधानाध्यापक और विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से योजना चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...