साहिबगंज, जून 22 -- मंडरो। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यालयों में संचालित मध्यान्न भोजन योजना का एसएमएस नहीं करने वाले 14 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक से जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने स्पष्टीकरण पूछा है। डीएसई ने एनपीएस बरमसिया, युपीजी एम एस सुन्दर पहाड़, पीएस आमझोर पुरब, एम एस उर्दू फुलोलक्ष्मी, एनपीएस कन्डरो, युपीजी पीएस मोतीझील, युपीजी एम एस डोन्डा, युपीजी पीएस माथाडीह मोहली टोला, युपीजीपीएस बालु टोला, युपीजीपीएस कामोदरी, युपीजीपीएस झीरिक भीठा, युपीजीपीएस धोबाना, युपीजीपीएस झिरिक भीठा पहाड़, एनपीएस झिरिक भीठा, युपीजीपीएस छतनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक से 18 जुन को एसएमएस नहीं करने पर स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका दिया है। मंडरो बीईईओ के माध्यम से 24 घंटे के अन्दर संतोष प्रद स्पष्टी...