साहिबगंज, अक्टूबर 8 -- मंडरो। बीईईओ ने बीते मंगलवार को प्रखंड के सात विद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का एसएमएस नही करने पर स्पष्टीकरण किया गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद एहसान अहमद ने बताया कि बार-बार कहने के बाबजूद कुछ विधालयो द्धारा प्रतिदिन एमडीएम का एसएमएस नहीं किया जाना घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्हौने कहा कि मामले में सात विधालय क्रमशः युपीजी एम एस खैरवनी इटहरी, एनपीएस बरमसिया,पीएस आमझोर पुरब एनपीएस कांन्डरो, यूपीजी पीएस खैरवनी टोला, युपीजी एमएस गंगटी प्रधान टोला,युपीजी पीएस बालू टोला विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र प्राप्ती के 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...