संभल, सितम्बर 21 -- जनक्रांति संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को एडीएम प्रदीप वर्मा को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि एमजीएम कालेज में बाहरी व्यक्तियों की वजह से वातावरण खराब व किसी तरह की घटना होने का अंदेशा बना रहता है। कालेज में ड्रेस कोड होने से छात्राओं के अभिवभावकोों की चिंता भी खत्म हो जाएगी। जो हमेशा से उन्हें रहती है। साथ ही कालेज के अध्यापकों व स्टाफ को भी बाहरी लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी। अभिभावकों व सामाजिक लोगों की बाजिब मांग है कि कालेज में एक समान ड्रेस कोड होने से छात्रों के बीच अनुशासन और एकता की भावना बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस के अवसर पर शहर में शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाती है। ऐसे में शोभायात्रा के मार्ग को ठीक कराया जाए। क्योकि जहां से शोभायात्रा निकाली जाती है...