समस्तीपुर, अगस्त 7 -- ताजपुर। स्थानीय ताजपुर कालेज में विभागीय निर्देशानुसार प्रखंडाधीन स्कूलों के एचएम का मध्याह्न भोजन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम ब्रजदेव बलि प्रसाद वर्मा एवं संचालन अबु मोहम्मद फखरुद्दीन ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत एचएम सह अंचल मंत्री प्रिय रंजन राजन ने किया। कार्यशाला में संयोजक प्रखंड साधन सेवी राजीव वर्मा ने वर्षा के मौसम में स्वच्छता, सामग्री की गुणवत्ता, आपसी मिलाप पर ध्यान देने पर जोर दिया। क्रमवार सभी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर फोकस किया। कार्यशाला में उपस्थित प्राथमिक स्कूलों के नए प्रधान शिक्षक से परिचय एवं चर्चा के दौरान उन्हें निर्भीक होकर कार्य करने एवं शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। मौके पर कुंदन कुमार तिवारी, संजीव कुमार, विनोद कुमार, महेश राय, राखी पू...