बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- एमडीएम कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन के बाद शुरू की बेमियादी हड़ताल कर्मियों ने कहा-समग्र शिक्षा कर्मियों के समतुल्य मानदेय दे सरकार, वरना जारी रहेगी हड़ताल कमिर्यों के हड़ताल पर जाने से विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना होगी प्रभावित जिले में 2174 विद्यालयों में बच्चों को मिल रहा दोपहर का भोजन, पौने दो लाख बच्चे हो रहे लाभान्वित फोटो : एमडीएम 01 : बिहारशरीफ जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय के पास मंगलवार को धरना-प्रदर्शन करते एमडीएम बीआरपी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। एमडीएम डीपीएम, जिला लेखापाल, जिला साधन सेवी, प्रखंड सेाधनसेवी व अन्य कर्मी मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होने पर जिला एमडीएम कार्यालय में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन के बाद बेमियादी हड़ताल पर चले गये। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान...