गया, अगस्त 25 -- मध्यान भोजन योजना के कर्मी 18 वर्षों से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मांग को लेकर सोमवार को एमडीएम कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे। बिहार राज्य मध्याहन भोजन योजना कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि विभाग ने वर्ष 2010, 2012 व 2016 में लगातार तीन बार सभी कर्मियों का मानदेय बढ़ाने हेतु पत्र निर्गत किया था। लेकिन, 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग अपने आदेश का पालन नहीं किया है। वर्तमान में बिहार सरकार ने सभी विभाग के कर्मियों का मानदेय/वेतन बढ़ाया लेकिन ध्याहन भोजन योजना कर्मियों को इस लाभ से वंचित रखा गया। विभाग की ओर से मानदेय संबंधी मांग पूरी नहीं किये जाने पर बिहार राज्य मध्याहन भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को काला पट्टी बांधकर विरोध किया गया। मां...