मधुबनी, अगस्त 29 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने प्रेस बयान जारी मध्यान्ह भोजन योजना कर्मियों द्वारा विगत चार दिनों से चल रहे हड़ताल का समर्थन किया है। श्री मिश्र ने कहा है कि ये कर्मी इतने कम वेतन पर कठिन काम दिनरात कर रहे हैं। इनके हड़ताल से विद्यालय के बच्चों के मध्यान्ह भोजन पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा, जो सरकार के लिए हास्यासपद होगी। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय में हड़ताल के कारण बच्चों के भोजन पर प्रभाव पड़ेगा तो प्राथमिक शिक्षक संघ चुप नहीं रहेगी। सरकार को चाहिए की शीघ्र इन लोगों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त कराने की दिशा में कदम उठावे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...