पटना, अगस्त 26 -- वेतन वृद्धि आदि की मांग को लेकर मध्याह्न भोजन योजना के कर्मचारियों ने मंगलवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया। दावा किया गया कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का मध्याह्न भोजन प्रभावित नहीं हुआ है। एमडीएम कर्मियों के आंदोलन को देखते हुए एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र ने मंगलवार को सभी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर चरणबद्ध आंदोलन के लिए निर्धारित धरना-प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के महासचिव वचनदेव कुमार ने बताया कि 30 अगस्त तक सभी जिला कार्यालय में कार्यों का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। एक सितंबर को मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय के समक्ष प्रदर्शन होगा। दो से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर मांग पूरा होने तक धरना दिय...