उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। विकास भवन सभागार में डीएम गौरांग राठी ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जिमसें परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों व शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए अफसरों को आगाह किया। डीएम ने बच्चों के एमडीएम व शिक्षा में किसी प्रकार से गुणवत्ता में कमी न आने पर भी सचेत किया। बुधवार को जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प मिड डे मील, पेरेंट्स वैठक बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य संबंधित बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी बीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर आपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर में कार्य कराया जाए। कहा कि सभी बीईओ अभिभाावक बैठक अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मिड-डे-मील में ब...