बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन को लेकर बर्तन खरीदने के मामले में लापरवाही पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है । बीएसए ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर किचेन उपकरणों का उपभोग प्रमाण पत्र बकायदा फोटोग्राफ के साथ कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। हिदायत दी है कि यदि निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त नहीं होती है तो इसे वित्तीय दुरुपयोग मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। बीते वित्तीय वर्ष में ही जिले के 2148 विद्यालयों पर एमडीएम संचालन के लिए बर्तन तथा अन्य उपकरण खरीदने के लिए तीन करोड़ 21 लाख रुपए की धनराशि भेजी गयी थी। अन्य सौ विद्यालयों पर पिछले वर्षों में उपकरणों की खरीद की जा चुकी थी। परिषदीय विद्याल...