बक्सर, मई 3 -- लाभ मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने निर्देश जारी किया बर्ड फ्लू को देखते हुए एमडीएम से हटाया गया था अंडा बक्सर, हमारे संवाददाता। मध्याह्न भोजन योजना में शुक्रवार के मेन्यू में पुन: अंडा दिया जाएगा। विभाग के निर्देश पिछले मार्च माह से एमडीएम के मेन्यू से अंडा हटा दिया गया था। यह निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्रा ने दिया है। उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को भेजे पत्र में कहा है कि केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से प्राप्त एडवाईजरी से यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि राज्य में बर्ड फ्लू की संभावना है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए एमडीएम में अंडा वितरण पर रोक लगाई गई थी। उसके स्थान पर मौसमी फल जैसे केल व सेब देने का निर्देश दिया गया था। वर्तमान में अपर निदेशक (पशु उत्पाद), पशु एवं मत्स्य संसाधन ...