पीलीभीत, फरवरी 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक देश को टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार के द्वारा टीबी रोग को समाप्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके बाद भी पिछले दो माह से टीबी के गम्भीर मरीजों को तीन दवाओं का वितरण नहीं हो पा रहा है। जिस कारण मरीजों का उपचार अधूरा हो पा रहा है। मजबूरी मे मरीज निजी अस्पतालों से दवा खरीदने को मजबूर हो रहे है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में लगभग डेढ़ हजार से अधिक टीबी रोग के मरीज हैं। जिसमे 225 मरीजों का एमडीआर (मल्टी ड्रग राजिस्ट्रेट) के हैं। चिकित्सकों के अनुसार ऐसे मरीजों को गंभीर श्रेणी का माना जाता है। इसके बाद भी एमडीआर मे प्रयोग होने वाली इथमबूटाल,क्लोफजिमिन और पैराजिनामाइट दबाए जिला क्षय रोग विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। इन दवाओं को आपूर्ति शासन से न...