पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में एमडीआर टीबी के रोगी के लिए बड़ी राहत है। विभाग की ओर से इस दिशा में उपचार के लिए अब नई दवा शुरु की गई है। नई दवा के जरिए अब सिर्फ छह माह ही दवा लेनी होगी। अभी जिले में एमडीआर टीबी के 70 रोगी है। इस रोगी में 15 रोगी को नई दवा का उपचार शुरु किया गया है। बाद के दिनों में यह दवा एमडीआर टीबी के सभी रोगी को मिलने लगेगी। यक्ष्मा विभाग के डीपीएस राजेश शर्मा बताते हैं एमडीआर टीबी के रोगी के लिए नई और प्रभावी उपचार पद्धति की दवा है। यह दवा खासकर मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट टीबी एमडीआर टीबी और व्यापक दवा-प्रतिरोधी टीबी एक्सडीआर टीबी के मरीजों के लिए बनाई गई है। -एमडीआर टीबी के रोगी को पहले एक से डेढ़ वर्ष तक चलती थी दवा: -जिले में एमडीआर टीबी के अभी 70 रोगी हैं। इन रोगी में अभी 15 रोगी को न...