दुमका, अगस्त 12 -- मसलिया, प्रतिनिधि। फाइलेरिया मुक्त भारत को लेकर एमडी, आईडीए कार्यक्रम के तहत सोमवार को घर घर जाकर सेविका, स्वास्थ्य सहिया एवं पोषण सखी के द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। यह कार्यक्रम 11 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। इस संबंध में केटीएस यादव चंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि मसलिया प्रखंड क्षेत्र में कुल दवा खिलाने की लक्ष्य 1 लाख 62 हजार 694 है। 10 अगस्त रविवार को तीन सौ एक बूथों के माध्यम से आठ हजार दो सौ बारह लोगों को दवा खिलाई गई है। बाकी बचे लोगों को 25 अगस्त तक घर-घर जाकर दवा खिलाया जाना है। इस अभियान पूरे स्वस्थ कर्मी, सेविका सहित पर्यवेक्षक दल मुस्तैदी से लगे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...